Diploma in Pharmacy Exit Examination (DPEE)Regulations, 2022
24 फरवरी 2022 को पीसीआई(PCI) ने असाधारण राजपत्र जारी किया है| इस राज्य पत्र के अनुसार सत्र 2021-22 से डिप्लोमा इन फार्मेसी छात्रों को डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के बाद फार्मेसी परिषद में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बनने व खुदरा दवा अनुज्ञा पत्र लेने के लिए एग्जिट एग्जाम अनिवार्य कर दिया गया है| डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन उत्तीर्ण करने के बाद ही उम्मीदवार स्टेट फार्मेसी काउंसलिंग में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकरण का पात्र होगा|
यह एक Diploma Pharmacy Exit Examination है जो फार्मेसी कौंसिल इंडिया द्वारा Organized की जाएगी. PCI (पीसीआई) के public notice (circular) के अनुसार वर्ष 2021-22 से डिप्लोमा फार्मेसी एग्जाम सफल करने वाले सभी छात्रों के लिए डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम देना जरुरी है|
डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम आने वाले 2021-22 से सभी डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए लागु होंगी|
एग्जिट एग्जामिनेशन आयोजित करने की प्रक्रिया
- परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित की जाएगी| परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया इस संबंध में भारतीय फार्मेसी परिषद (PCI)द्वारा घोषित योजना के अनुसार होगी| अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र काउंटर परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा|
- फार्मास्यूटिक्स, फार्मोकोलॉजी, फार्माकोग्नोसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बायो केमिस्ट्री, हॉस्पिटल एंड क्लिनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल जूरिप्रूडेंस एंड ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन पेपर होंगे| परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी|प्रत्येक पेपर की परीक्षा 3 घंटे की अवधि की होगी|
- उम्मीदवार को केवल तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा जब वह प्रत्येक पेपर में अलग से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेता है|
- अभ्यर्थी को तीनों पेपर एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करने होंगे हालांकि परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा|
- सफल उम्मीदवार को नामांकन और अभ्यास के लिए पात्रता का प्रणाम पत्र जारी किया जाएगा जिससे भेषजी के के रूप में पंजीकरण के लिए राज्य भेषजी परिषद (state pharmacy council)के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा|
Join Our WhatsApp Group to receive the latest updates like Pharma Job notifications, study materials, admission alerts, Pharma News, etc
Join Our Telegram Group to receive the latest updates like Pharma Job notifications, study materials, admission alerts, Pharma News, etc
Join Our Telegram Group to Download Free Books & Notes, Previous papers for D.Pharm, B.Pharm, M.Pharm, Drug Inspector & GPAT……….
Sir 2020-22 wala batch
We are in second year of dp
Hame Dena hai? We are confused
ha dena hai
Also PCI does not clear this doubt