राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा राजस्थान फार्मेसी कौंसिल के विगत 15 वर्षों से निर्वाचित सदस्य श्रीआर.बी. पूरी की फार्मेसी डिग्री फ़र्जी है| यानि वो फार्मासिस्ट ही नहीं है| इतने वर्षों तक राज्य सरकार व ड्रग डिपार्टमेंट की आँखों में धूल झोंक कर कौंसिल के मेंबर निर्वाचित होते रहे| केंद्रीय कॉउंसिल ने जब उनकी करीब 40 साल पुरानी फार्मेसी की डिग्री जांची तो वो पाई गई फ़र्ज़ी|
ये प्रकरण तब उजागर हुआ जब राजस्थान फार्मेसी कौंसिल ने फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (केंद्रीय कौंसिल) में मनोनयन के लिए उनका नाम यहाँ से भेजा, जिसपर केंद्रीय कौंसिल ने उनके दस्तावेजों की जाँच की तो ये फर्जीवाड़ा सामने आया. जिसपर पूरे देश में ऐसे कई संगीन मामले सामने आने के संकेत मिल रहे हैं और केमिस्ट एसोसिएशन का असली चेहरा बेनकाब हुआ है. इससे ये साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में नकली दवाईयों का व्यापार किनकी शह पर चल रहा है| राजस्थान सरकार को तुरंत ऐसे गुनहगार को सलाखों के पीछे डालकर अपनी साख बचानी चाहिए|
अब स्टेट कॉउंसिल से PCI ने मांगा जवाब ।,✍️✍️??