,पीसीआई अध्यक्ष पद पर कार्यरत डॉ सुरेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है | उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मित्र गण एवं फार्मासिस्ट साथियों को संदेश दिया है कि आपने इतने वर्षों तक फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया के रूप में जो जिम्मेदारी देकर मुझे विभिन्न कार्य करने की क्षमता अधिकार दिए थे, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद और मैसेज जीवन भर याद रखूंगा|
अब पीसीआई की कमान उपाध्यक्ष डॉक्टर येवले के हाथों में
हाल ही में उपाध्यक्ष बने डॉक्टर येवले का दिल्ली में जाने से देश के फार्मासिस्ट ने बधाई एवं उन्हें कार्य के लिए शुभकामनाएं दी थी| डॉ सुरेश इस्तीफे के बाद फिलहाल डॉक्टर येवले पीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे| डॉक्टर बी सुरेश ने डॉक्टर येवले को भी संदेश देते हुए उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे उनकी अन्य जिम्मेदारियां की तरह अध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे और यकीनन पीसीआई नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी|
हालांकि डॉक्टर भी सुरेश के इस्तीफे के स्वीकार होने पर अभी संदेह है| पीसीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी भी डॉक्टर भी सुरेश को अध्यक्ष के रूप में अपडेट किया हुआ है|
डॉक्टर बी सुरेश ने कहा कि मैंने सिर्फ पीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है ना कि फार्मेसिस्ट होने से| मैं हमेशा एक जुनी फार्मासिस्ट एवं शिक्षक के रूप में सभी फार्मेसिस्ट ओं के साथ हमेशा बना रहूंगा|
Join Our WhatsApp Group to receive the latest updates like Pharma Job notifications, study materials, admission alerts, Pharma News, etc
Join Our Telegram Group to receive the latest updates like Pharma Job notifications, study materials, admission alerts, Pharma News, etc
Join Our Telegram Group to Download Free Books & Notes, Previous papers for D.Pharm, B.Pharm, M.Pharm, Drug Inspector & GPAT……….